Thieves Target Houses in Thakurganj Janakipuram and Dubagga Stealing Jewelry and Cash Worth Lakhs तीन घरों को निशाना बना जेवर व नगदी उड़ाई, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Target Houses in Thakurganj Janakipuram and Dubagga Stealing Jewelry and Cash Worth Lakhs

तीन घरों को निशाना बना जेवर व नगदी उड़ाई

Lucknow News - ठाकुरगंज, जानकीपुरम व दुबग्गा में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता चोरों ने ठाकुरगंज, जानकीपुरम और दुबग्गा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
तीन घरों को निशाना बना जेवर व नगदी उड़ाई

चोरों ने ठाकुरगंज, जानकीपुरम और दुबग्गा इलाके में बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर व नगदी बटोर ले गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकीपुरम के जानकी विहार निवासी तरुणिमा मिश्रा के मुताबिक चार मई को वह परिवार संग ताला लगाकर शादी में गई थी। घर लौटकर आई तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे 2.50 लाख रुपए व जेवर चोरी कर ले गए। वहीं, ठाकुरगंज माधोपुर न्यू कॉलोनी के कमल प्रजापति के मुताबिक सात मई को वह धर पर ताला लगाकर सीतापुर बहन की शादी में गए थे।

अगले दिन लौटकर आए तो ताला टूटा पड़ा था। जेवर व रुपए गायब थे। उधर, दुबग्गा के भमरौली निवासी कुमकुम शर्मा के मुताबिक नौ मई को तेरहवीं में परिवार संग मलिहाबाद गई थी। वापस लौटी तो ताला टूटा हुआ था। 70 हजार रुपये और लाखों के जेवर गायब थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।