एसी डबल डेकर समेत सात ट्रेनें कल से बदले रूट से चलेंगी
Lucknow News - गाजियाबाद-मुरादाबाद दोहरी लाइन रेलखंड में हकीमपुर-कैलासा स्टेशन के मध्य अंडरपास के निर्माण के लिए 10 अप्रैल को ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा। इस दौरान लखनऊ मंडल की सात ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी,...

गाजियाबाद-मुरादाबाद दोहरी लाइन रेलखंड में हकीमपुर-कैलासा स्टेशन के मध्य अंडरपास के निर्माण के लिए 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलासा रेल खंड में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा। इस दौरान लखनऊ मंडल की सात ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल एसी डबल डेकर, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी। 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस 13 अप्रैल तक गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद मार्ग से चलेगी। ऐसे ही 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 10 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर चलेंगी। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 10 से 15 अप्रैल तक मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।