इंदिरा नहर में नहाने के लिए लगाई छलांग, डूबने से मौत
Lucknow News - नगराम के इंदिरा नहर बैराज में नहाते समय आदर्श (19) की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आदर्श का सपना सीआरपीएफ में शामिल होना था, लेकिन...

नगराम स्थित इंदिरा नहर बैराज से रविवार को नहाने के लिए छलांग लगाए आदर्श (19) की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायबरेली बछरावां के चूरुवा निवासी आनंद सिंह के मुताबिक उनका भतीजा आदर्श (19) रविवार को अपने साथियों के साथ नगराम के सलेमपुर स्थित इंदिरा नहर नहाने आया था। आदर्श ने बैराज से छलांग लगाई। इसके बाद वह पानी में डूब गया। आदर्श का कुछ पता न चलने पर उसके साथियों ने ग्रामीणों व नगराम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर उसे निकालकर सीएचसी बछरावां भेजवाया।
वहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया। परिवार में छोटा भाई निर्भय सिंह है। सीआरपीएफ में जाने की कर रहा था तैयारी चाचा आनंद सिंह ने बताया कि आदर्श के पिता सुनील सिंह सीआरपीएफ में थे। चार माह पहले उनकी मौत हो गई थी। आदर्श भी अपने पिता की तरह सीआरपीएफ में जाना चाहता था। इसके लिए वह तैयारी भी कर रहा था। चार माह में वह भाई और भतीजे की मौत से टूट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।