Tragic Return Bodies of Shubham Dwivedi and Sudip Reach Lucknow After Terror Attack कानपुर के शुभम और नेपाली नागरिक सुदीप के शव लखनऊ पहुंचे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Return Bodies of Shubham Dwivedi and Sudip Reach Lucknow After Terror Attack

कानपुर के शुभम और नेपाली नागरिक सुदीप के शव लखनऊ पहुंचे

Lucknow News - कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप के शव बुधवार रात लखनऊ पहुंचे। यह दोनों आतंकवादी हमले में मारे गए थे। शुभम को आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी, जबकि सुदीप की गोली लगने से मौत हुई थी। केन्द्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर के शुभम और नेपाली नागरिक सुदीप के शव लखनऊ पहुंचे

कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप के पार्थिव शरीर बुधवार आधी रात 11:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डीएम विशाख जी समेत कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे। पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में कानपुर में चकेरी के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप की भी जान चली गई थी। इंडिगो की फ्लाइट से इनके शव लाए गए। यह फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट से पहले दिल्ली और उसके बाद लखनऊ पहुंची। नेपाल के नागरिक सुदीप अपने परिवार के साथ घूमने कश्मीर पहुंचे थे। आतंकी हमले में सुदीप न्यौपाने की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, कानपुर के शुभम को आतंकवादियों ने नाम पूछ कर गोली मार दी थी। केन्द्र सरकार की ओर से सुदीप के शव को नेपाल पहुंचने की व्यवस्था की गई। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।