आठ ट्रेनें दो जून से निरस्त रहेंगी
Lucknow News - लखनऊ में दक्षिण मध्य रेलवे के बल्हारशाह-काजीपेट रूट पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम और 12512 तिरूवनन्तपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस...

लखनऊ।दक्षिण मध्य रेलवे के बल्हारशाह-काजीपेट रूट पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग काम होगा। इसकी वजह से 05, 06, 08, 12, 13, 15 व 19 जून को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 04, 08, 10, 11, 15, 17 व 18 जून को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 02 व 09 जून 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस, 06 व 13 जून को 12522 एरणाकुलम-बरौनी, 07 व 14 जून को 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर, 09 व 16 जून को 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर, 09 व 16 जून को 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस और 11 व 18 जून को 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।