पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो पर्स लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार
Lucknow News - विपुलखंड और विवेकखंड में पर्स लूट की घटना को दिया था अंजाम लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर

विपुलखंड और विवेकखंड में पर्स लूट की घटना को दिया था अंजाम लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर के विपुलखंड में 30 अप्रैल को पिता के साथ जा रही युवती का पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को सोमवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ पर्स, घटना में प्रयुक्त बाइक व दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गोमतीनगर पुलिस सहारा पुल के पास सोमवार तड़के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से आते दो संदिग्ध नजर आए।
पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर बाइक समेत गिर पड़ा। वहीं, उसका दूसरा साथी भागने लगा। पुलिस ने पीछा तो उसने भी गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दूसरे बदमाश के पैर में भी गोली लग गई। बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने विपुलखंड और विवेकखंड में पर्स लूट करने के बात कबूल की। दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।