लोहिया व अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी बायोएथिक्स केंद्र
Lucknow News - लखनऊ में लोहिया संस्थान और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए यूनेस्को-बायोएथिक्स केंद्र की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन डॉ. रसेल डिसूजा ने किया। कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी शिक्षकों के विकास एवं प्रशिक्षण के लिए यूनेस्को-बायोएथिक्स केंद्र की स्थापना की गई। इस केंद्र का उद्घाटन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित यूनेस्को शिक्षा विभाग के प्रमुख एवं वैश्विक नेटवर्क के सह-अध्यक्ष डॉ. रसेल डिसूजा ने किया।
लोहिया संस्थान के प्रेक्षागृह में बुधवार को कार्यक्रम हुआ। केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. नवबीर पसरिचा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका लगातार बढ़ रही है। शोध, इलाज व जांच में एआई की बढ़ती भूमिका को और सशक्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संकाय विकास में बायोएथिक्स शिक्षा एवं एआई का दायरा बढ़ रहा है। चिकित्सा शिक्षा में बायोएथिक्स को पढ़ाने, प्रशिक्षित करने तथा नैतिक निर्णय कौशल का विकसित संभव है। डॉ. नवबीर ने स्वास्थ्य सेवाओं में एआई के जिम्मेदार प्रयोग, नैतिक ढांचे और चुनौतियों पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में अटल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव मिश्रा, लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह, एएमईआई अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात बायोएथिक्स स्टीयरिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. सी.एम. सिंह व अन्य सदस्यों को प्रो. डिसूजा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।