UP: Three killed 10 injured in tractor-trolley overturning यूपी : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर तीन की मौत, 10 घायल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP: Three killed 10 injured in tractor-trolley overturning

यूपी : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर तीन की मौत, 10 घायल

बलरामपुर जिले में ट्रैक्टर को ओवरटेक करके आगे निकालते समय दो ट्रालियां आपस में टकरा गईं। ट्राली पलटने से दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। ट्राली सवार महिलाएं मुंडन में शामिल होने शक्तिपीठ देवीपाटन...

निज संवाददाता बलरामपुर। Fri, 12 April 2019 05:40 PM
share Share
Follow Us on
यूपी : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर तीन की मौत, 10 घायल

बलरामपुर जिले में ट्रैक्टर को ओवरटेक करके आगे निकालते समय दो ट्रालियां आपस में टकरा गईं। ट्राली पलटने से दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। ट्राली सवार महिलाएं मुंडन में शामिल होने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर जा रही थी। 10 लोग घायल हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर है। दुर्घटना थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ स्थित भैसहवाडीह गांव के निकट शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हुई है।

ग्राम साहबगंज थाना धानेपुर जिला गोंडा निवासी कर्ताराम की तीन वर्षीय पुत्री अर्पिता का तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में मुंडन होना था। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर करीब 25 महिलाएं व बच्चे मुंडन कराने जा रहे थे। देवनगर निवासी 40 वर्षीय जमील पुत्र समीउल्लाह ट्राली में टेंट का सामान भरकर बलरामपुर से तुलसीपुर जा रहे थे। भैसहवाडीह गांव के निकट जमील ने कर्ताराम की ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक कर आगे निकलना चाहा। इस बीच दोनों ट्रालियां आपस में टकरा गईं।

कर्ताराम की ट्राली व जमील का ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। चीख पुकार सुनकर भैसहवाडीह के ग्रामीणों ने ट्राली का गेट तोड़कर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। ट्राली के नीचे दबकर साहबगंज की गंगाजलि (62) पत्नी जगराम, अजबनगर थाना देहात निवासिनी 50 वर्षीय राम उरेही पत्नी चिनकऊ व थाना देहात के धरमपुर निवासी छेदीलाल की 52 वर्षीय पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मित्रा देवी (45), राजकुमारी व ट्रैक्टर चालक जमील को लखनऊ रेफर किया गया है। मन्ना देवी (62), मनोज कुमार (22), रामू (14), ननका देवी (60), सुरेही (60), ननका देवी (40) व कृष्णामती (40) का इलाज जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।