mahakumbh stampede It is not fault of administration akhada Parishad said प्रशासन का दोष नहीं; महाकुंभ में भगदड़ पर अखाड़ा परिषद ने कहा- संगम जाने से बचें, जिस घाट पर हैं, वहीं गंगा स्नान करें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmahakumbh stampede It is not fault of administration akhada Parishad said

प्रशासन का दोष नहीं; महाकुंभ में भगदड़ पर अखाड़ा परिषद ने कहा- संगम जाने से बचें, जिस घाट पर हैं, वहीं गंगा स्नान करें

  • प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लोगों से अपील की है। संगम पहुंचने की बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए। परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि यह प्रशासन की गलती नहीं है। हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासन का दोष नहीं; महाकुंभ में भगदड़ पर अखाड़ा परिषद ने कहा- संगम जाने से बचें, जिस घाट पर हैं, वहीं गंगा स्नान करें

mahakumbh stampede:प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने लोगों से अपील की है। रवींद्र पुरी ने कहा कि जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान नहीं करें। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। उन्होंने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे। अपील करते हुए कहा कि संगम पहुंचने की बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए। आप पुण्य के भागी बनेंगे। यह प्रशासन की गलती नहीं है। करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है। हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए। उधर, महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। मेला प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है।

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का शाही स्नान भी शुरू होने से ठीक पहले हुए भगदड़ मच गई। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में लगा है। घटना संगम नोज पर वहीं हुई है, जहां अखाड़ों का अमृत स्नान होना है। बताया जाता है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए सोमवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। भगदड़ में कई के घायल होने की बात सामने आ रही है। मरने की सूचना भी चल रही है पर कोई पुष्टि नहीं है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया, क्या हुआ था संगम नोज पर
ये भी पढ़ें:संगम नोज पर भगदड़ कैसे हुई? महाकुंभ मेला की ओएसडी आकांक्षा राणा ने बताया

वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की खबरों पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। कोई भी गंभीर नहीं है और उन्हें आवश्यक इलाज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ भगदड़ में कई घायल, कुछ मौतों की सूचना, शाही स्‍नान रद्द