चौक नपं में 15 कर्मियों को सेवामुक्त करने के प्रस्ताव से हड़कंप
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक में आयोजित बोर्ड की बैठक में रखे
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक में आयोजित बोर्ड की बैठक में रखे गए एक प्रस्ताव ने हड़कंप मचा दिया है। इस बैठक में सभासदों ने नगर पंचायत के 15 कर्मियों को सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया, जिससे पूरे नगर पंचायत कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इन कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता और तमाम गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर सभासद लामबंद हो गए हैं और अध्यक्ष कार्यालय में कार्रवाई के लिए दबाव बनाए हुए हैं। बैठक में कार्यालय, जलकल और सफाई विभाग से जुड़े कुल 16 कर्मचारियों के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, जिनमें से 15 को हटाने की सिफारिश की गई।
जैसे ही यह जानकारी कर्मचारियों तक पहुंची, उनमें खलबली मच गई। तीन दिन तक कार्यालय में कामकाज छुट्टी की वजह से बंद रहा। मंगलवार सुबह से ही संबंधित कर्मचारी अपने बचाव के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आए। इस फैसले से नगर पंचायत में कर्मचारियों के बीच असमंजस और भय का माहौल बना हुआ है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सभासदों द्वारा कुछ कर्मचारियों को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सभासदों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।