DM Anunay Jha Reviews Construction Projects in Maharajganj Urges Timely Completion पूर्ण परियोजनाओं को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी करें : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Reviews Construction Projects in Maharajganj Urges Timely Completion

पूर्ण परियोजनाओं को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी करें : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज में, डीएम अनुनय झा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वन विभाग द्वारा संचालित सड़कों के निर्माण की गति...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 23 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
पूर्ण परियोजनाओं को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी करें : डीएम

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूरी करें।

उन्होंने वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों के निर्माण की गति को तेज करने और बरसात से पूर्व पूर्ण करने को निर्देशित किया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर क्रिटिकल गैप के तहत कराए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

लोक निर्माण विभाग को बलिया नाले पर पुल निर्माण के लिए नया प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। सोहगीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में विलंब को लेकर परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल गोरखपुर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 1 माह के भीतर पूर्ण करने के लिए कहा।

परियोजना प्रबन्धक यूपीसीएलडीएफ को लक्ष्मीपुर ब्लॉक बलुअहिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में विलंब को लेकर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।