महराजगंज में ग्रामसभा की जमीन पर बना ईदगाह प्रशासन ने ढहाया
Maharajganj News - कार्रवाई -ठूठीबारी के रामनगर दीवान टोला में सरकारी जमीन पर बना था -एसडीएम और सीओ

ठूठीबारी (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले के ठूठीबारी के ग्राम रामनगर के दीवान टोला में स्थित एक ईदगाह को प्रशासन ने भारी फोर्स की मौजूदगी में शनिवार को जेसीबी से ढहा दिया। यह ईदगाह खाद के गड्ढे के लिए दर्ज ग्राम सभा की भूमि पर बना था। राजस्व विभाग के अनुसार ग्रामसभा रामनगर के दीवान टोला में खाद गड्ढे के रूप में दर्ज सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ईदगाह का निर्माण कराया गया था। राजस्व अधिकारियों ने कई बार चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार को एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज सिंह व ठूठीबारी प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचे।
फिर जेसीबी लगाकर ईदगाह को ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले 28 अप्रैल को रामनगर के दीवान टोले पर ही पोखरी की जमीन पर बनाया गया अवैध मदरसा ढहाया गया था। ग्राम सभा की खाद गड्ढा की भूमि में ईदगाह का अवैध निर्माण कराया गया था। पैमाइश कराने के बाद जेसीबी से पूरा ध्वस्त कर दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। शैलेन्द्र गौतम, एसडीएम, निचलौल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।