अनधिकृत स्थान पर अनलोड करते हुए सरसों लदी पिकअप को पकड़ा
Maharajganj News - निचलौल में कृषि उत्पादन मंडी समिति के निरीक्षक विनोद शर्मा ने एक गल्ला व्यवसाई को अनधिकृत स्थान पर सरसों अनलोड करते हुए पकड़ा। व्यापारी ने मंडी यार्ड में गोदाम लिया है, लेकिन सरसों को दूसरे स्थान पर...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ौरा ऐट निचलौल के मंडी निरीक्षक विनोद शर्मा ने एक गल्ला व्यवसाई द्वारा अनधिकृत स्थान पर सरसों अनलोड कराते हुए पिकअप को पकड़ लिया। मंडी निरीक्षक ने बताया कि गल्ला व्यवसाई ने मंडी यार्ड में अपना गोदाम लिया है और इसी की चौहद्दी पर गल्ला का कारोबार करता है।
बताया कि इस बीच सूचना मिली कि वह कस्बे में दूसरे स्थान पर पिकअप से सरसों मंगाकर अनलोड करा रहा है। इस पर उस स्थान पर छापेमारी कर 38 बोरी सरसों लदी पिकअप को पकड़ लिया गया। पकड़ी गई सरसों लदी पिकअप के बाबत व्यापारी को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।