राजस्व व विकास की संयुक्त रैंकिंग में महराजगंज सातवीं बार अव्वल
Maharajganj News - -अप्रैल माह की डैशबोर्ड रैकिंग में प्रदश में पहला स्थान हासिल हुआमहराजगंज को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल माह के लिए जार

महराजगंज, हिटी। महराजगंज को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि सातवीं बार मिली है। विकास के अधीन आने वाली कुल 59 योजनाओं/परियोजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि 2 योजनाओं/परियोजनाओं में ए, 4 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ। इसी प्रकार राजस्व के अधीन आने वाली कुल 31 योजनाओं/परियोजनाओं में जनपद को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ। जबकि 2 योजनाओं/परियोजनाओं में ए और 6 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व जनवरी व दिसंबर में जनपद को पांचवा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
उससे पहले जनपद लगातार पांच बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज रहा था। डीएम अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में जनपद प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन की योजनाएं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जनपद के सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी। कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करना उल्लेखनीय उपलब्धि है। जिन योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन है उसे अधिकारी बरकरार रखें और जिनमें प्रदर्शन अपेक्षित नही हुआ है, उनमें सुधार लाएं। सीडीओ अनुराज जैन ने कहा कि यह सामूहिक परिणाम का नतीजा है। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने सभी को बधाई दी।जनपद को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन, अधिकारियों के सतत् पर्यवेक्षण और कर्मचारियों के परिश्रम का परिणाम है। यह है अप्रैल माह की रैंकिंग अप्रैल माह की रैंकिंग में महराजगंज को विकास और राजस्व की संयुक्त रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि अयोध्या दूसरे, मऊ तीसरे, अंबेडकर नगर चौथे और गाजियाबाद जनपद पांचवें स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।