New Agricultural Cooperatives in Maharajganj to Supply Fertilizers जिले की नई तीन समितियों में पहली बार पहुंचेगी खाद, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNew Agricultural Cooperatives in Maharajganj to Supply Fertilizers

जिले की नई तीन समितियों में पहली बार पहुंचेगी खाद, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सहकारिता विभाग की पहल पर गठित की गई तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 7 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
जिले की नई तीन समितियों में पहली बार पहुंचेगी खाद, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सहकारिता विभाग की पहल पर गठित की गई तीन नई बी पैक्स साधन सहकारी समितियों में पहली बार खाद की आपूर्ति होने जा रही है। शासन के निर्देश पर गठित इन समितियों में से फरेंदा क्षेत्र की दो समितियां गोपलापुर और मधुकरपुर महदेवा को उर्वरक वितरण का लाइसेंस मिल चुका है, जबकि बृजमनगंज क्षेत्र की तीसरी समिति फुलमनहा की लाइसेंस प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे भी खाद वितरण के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा।

जिले में वर्तमान में कुल 96 साधन सहकारी समितियां हैं, जिनमें से 92 सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इनके माध्यम से हर वर्ष लगभग 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जाता है। लेकिन जनपद गठन के बाद यह पहली बार है जब तीन नई समितियों की स्थापना की गई है। इससे दर्जनों गांवों के किसानों को खाद और अन्य कृषि संसाधनों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर नव गठित समितियों को दस लाख रुपये की ब्याज रहित सीसी लिमिट की सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन नदी बैराज के उद्घाटन के दौरान एक समिति को स्वयं चेक प्रदान किया। प्रदेश सरकार बी पैक्स समितियों को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। आने वाले दिनों में इसके तहत किसानों को खाद, उन्नत बीज, कृषि यंत्र, कीटनाशक और फसली ऋण सहित कई सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

गोपलापुर और मधुकरपुर महदेवा समितियों को खाद वितरण के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है और जल्द ही खाद की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी। फुलमनहा समिति को भी जल्द कृषि विभाग से लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इन समितियों के शुरू होने से न सिर्फ किसानों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

सुनील गुप्ता-एआर कोऑपरेटिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।