खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारे में हुआ जोड़ मेले का आयोजन
Maharajganj News - नौतनवा में सिख समाज ने एक दिवसीय जोड़ मेले का आयोजन किया। इस मेले में नव वर्ष और बैसाखी का धूमधाम से उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गतिविधियों का संगम देखा गया। लोगों...

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिख समाज के लोगों ने सोमवार की देर शाम नौतनवा बाईपास स्थित गुरुद्वारा दीप सिंह पर एक दिवसीय जोड़ मेले का आयोजन किया। इस दौरान नव वर्ष और खालसा साजना दिवस (बैसाखी) उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें बैसाखी पर धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम हुआ।
जोड़ मेला कार्यक्रम में पहुंचे सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मेले में सिख समाज के लोगों के साथ ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसमें लंगर का आयोजन किया गया। जोड़ मेला कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। गुरुद्वारे के ज्ञानी कुलदीप सिंह ने संगत को खालसा पंथ की स्थापना और इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिख समाज के अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फ बॉबी ने कहा कि उस समय समाज में जातिवाद, अंधविश्वास और धार्मिक उत्पीड़न चरम पर था।
ऐसे समय में गुरु गोविंद साहब ने जाति पाति से ऊपर उठकर एक ऐसे समाज की रचना की, जिसकी पहचान उसके साहस समर्पण और समानता के सिद्धांतों पर आधारित थी। इस बीच पुरा गुरुद्वारा वाहेगुरु वाहेगुरु के जाप से गुंजायमान होता रहा। इस दौरान सरदार परमजीत सिंह बॉबी, सरदार मंजीत सिंह, चरनप्रीत सिंह राजपाल, तजिंदर पाल उर्फ सोनू सिंह, करमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, अनमोल सिंह, मनजीत कौर, रजिंदर कौर, शरण कौर, रंजीत कौर, नीना कौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।