जिले के कलाकारों ने बनाई शार्ट मूवी अधूरा इश्क
Maharajganj News - महराजगंज के गांव सेमरा राजा के कलाकारों ने मिलकर शार्ट मूवी 'अधूरा इश्क' बनाई है, जो लव स्टोरी पर आधारित है। निर्माता धर्मेन्द्र शर्मा और धर्मदेव हैं, जबकि निर्देशक सचिन शर्मा हैं। मूवी शुक्रवार को...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज पढ़ाई-लिखाई और खेल के साथ ही कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। यहां के एक छोटे से गांव सेमरा राजा के कलाकारों ने मिलकर एक शार्ट मूवी अधूरा इश्क तैयार किया है। शुक्रवार को इस मूवी को रिलीज कर किया गया। इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस मूवी के निर्माता धर्मेन्द्र शर्मा व धर्मदेव हैं। निर्देशक सचिन शर्मा व लेखक अनुज राय हैं। अभिनेता सचिन शर्मा के साथ मोहित, कृष्णा, अनुज पटेल, विक्की व अभिनेत्री अदिती सिंह ने बेहतर कलाकारी की है। यह मूवी उन लोगों के लिए खास है जो लव स्टोरी पर आधारित मूवी देखना पसंद करते हैं। इस मूवी को यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। मूवी गांव पर ही आधारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।