उत्तर मध्यमा परीक्षा में कमलेश को जिले में पहला स्थान
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा परिणाम

महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। उत्तर मध्यमा के जिला टॉप टेन मेरिट में श्रीमती सोनमती देवी संस्कृत इंटर कॉलेज परसौना कोल्हुई के छात्र कमलेश कुमार ने 73.91 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। श्री शिवशंकर संस्कृत उमावि हरपुर महंथ पकड़ी विशुनपुर की छात्रा कुमारी माधुरी 73.41 फीसदी अंक के साथ जिले की टॉप टेन मेरिट में दूसरे स्थान पर हैं। इसी विद्यालय की छात्रा प्रियंका निषाद 72.41 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान जिले में हासिल की हैं। जिले के टॉप टेन मेरिट लिस्ट में तीन छात्राएं जगह बनाने में सफल हुई हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी जिले की टॉप टेन सूची में श्रीनारंग संस्कृत उमावि घुघली की छात्रा अमृता चौधरी को चौथा स्थान मिला है। वह 12 सौ में से 843 अंक हासिल की है। श्री जगदीश संस्कृत उमावि मंगलापुर पिपरा ठूठीबारी के छात्र प्रभु चौधरी ने 68.25 फीसदी अंक के साथ पांचवा स्थान, लुम्बनी संस्कृत उमावि फरेंदा आनंदनगर के छात्र आदर्श मिश्र 66.91 फीसदी अंक के साथ छठवां स्थान, श्रीमती सोनमती देवी संस्कृत इंटर कॉलेज परसौना कोल्हुई के छात्र नंदकिशोर 66.16 फीसदी अंक के साथ सातवां स्थान, लुम्बनी संस्कृत उमावि फरेंदा आनंदनगर के छात्र आकाश चौबे को 65.83 फीसदी अंक के साथ आठवां स्थान, सनातन धर्म आदर्श संस्कृत उमावि धानी बाजार के छात्र दुर्गेश कुमार 65.75 फीसदी अंक के साथ नौंवा स्थान एवं श्रीमती सोनमती देवी संस्कृत इंटर कॉलेज परसौना कोल्हुई के छात्र गिरजेश कुमार को 65.41 फीसदी अंक के साथ दसवां स्थान मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।