Akhilesh Yadav Calls Pahalgam Attack a Failure of Government and Intelligence पहलगाम की घटना सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAkhilesh Yadav Calls Pahalgam Attack a Failure of Government and Intelligence

पहलगाम की घटना सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी

Mainpuri News - ज्योति। क्षेत्र के ग्राम खिरिया में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले को सरकार और खुफिय

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम की घटना सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी

क्षेत्र के ग्राम खिरिया में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता करार दिया। कहा कि सरकार ने आतंकवादी हमले न होने का लोगों को भरोसा दिलाया। इसी भरोसे के तहत लोग वहां गए और उनकी जान चली गई। यह लोग अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। लेकिन सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। पाकिस्तान और आतंकवादियों के अलावा इनके मददगारों पर भी कार्रवाई करनी होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। आतंकवादियों और इनका साथ देने वालों पर सरकार ठोस कार्रवाई करे। इसके लिए सभी दलों ने सरकार को अपना समर्थन दिया है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई। लेकिन वे बात को बढ़ाना नहीं चाहते। सब जानते हैं, बच्चा-बच्चा कुछ महसूस कर रहा है। लेकिन कोई कुछ कह नहीं रहा। सुरक्षा में नाकामी क्यों हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसकी जांच भी होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी के लोग इस पर राजनीति न करें। पीएम ने खुद कड़ी कार्रवाई के लिए कह दिया है। वहां कई एजेंसी काम कर रही है। इंटेलिजेंस भी है, स्टेट पुलिस भी थी। यह घटना साजिश है और इसमें किसका हाथ है यह पता किया जाए और जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।