ATM Fraud Third Incident in Two Months at Axis Bank Bypass Road एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 42000 निकाले, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsATM Fraud Third Incident in Two Months at Axis Bank Bypass Road

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 42000 निकाले

Mainpuri News - बरनाहल। नगर के बाईपास रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर दो माह के अंदर एटीएम बदलकर रुपये निकालने की तीसरी घटना हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 29 March 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 42000 निकाले

नगर के बाईपास रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर दो माह के अंदर एटीएम बदलकर रुपये निकालने की तीसरी घटना हो गई। अज्ञात ठग द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर 42000 की नकदी निकाल ली गई। पीड़ित ने बताया कि एक युवक ने पीछे खड़े होकर नंबर देख लिया एवं बात करते समय एटीएम बदल लिया। जब वह घर वापस लौट कर आया और उसने खाते को चेक किया तो उसमें रुपये नहीं थे। थाना करहल क्षेत्र के ग्राम नगला अजीत निवासी बृजेश कुमार पुत्र साहब सिंह ने साइबर थाने के नंबर पर सूचना देते हुए बताया कि 28 मार्च को करीब 4:30 बजे कस्बा के बाईपास रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंचकर एटीएम में कार्ड डालने लगा। पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद के बहाने मेरा नंबर देख लिया और बातों ही बातों में मेरा एटीएम बदल लिया। वह प्रेम सिंह नाम का एटीएम दे गया। जिसकी जानकारी घर पहुंचकर हुई। शाम 7 बजे फोन पे पर अपना बैलेंस चेक किया तो खाते से 42000 निकल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गांव गांव जाकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पिन नंबर या बैंक संबंधी जानकारी कोई भी बैंक कभी भी मोबाइल पर नहीं मांगता है। इसलिए बैंक संबंधी जानकारी किसी को मोबाइल फोन पर न दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।