11 व 12 मई को मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा
Mainpuri News - भोगांव। ग्राम जसराजपुर में शाक्य मुनि बुद्ध विहार पर बुद्ध पूर्णिमा के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ।

ग्राम जसराजपुर में शाक्य मुनि बुद्ध विहार पर बुद्ध पूर्णिमा के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ। संकिसा भिक्षु एसोसिएशन के अध्यक्ष भिक्षु डा. धम्मपाल महाथेरो ने कहा कि आगामी 11 एवं 12 मई को शरद पूर्णिमा का आयोजन किया जाएगा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। सांसद एटा देवेश शाक्य, अमृतपुर फर्रुखाबाद के विधायक सुशील शाक्य भी कार्यक्रम के संरक्षक होंगे। उन्होंने बताया कि 11 मई को उद्घाटन के बाद भिक्षु संघ की देखरख में पूजा-पाठ होगी। इसी दिन पत्राणी पाठ, धम्मपद पाठ, धम्म दीक्षा, दर्शन के पश्चात देर रात गीतों भरी शाम तथागत भगवान के नाम होगी। जबकि 12 मई को झांकियों के साथ सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी और शोभायात्रा में सम्मिलित लोग पवित्र बौद्ध स्तूप पूजा पाठ करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।