Bus-Car Collision Injures Three Near Dhobai Petrol Pump बस की टक्कर से कार सवार तीन घायल, सैफई रेफर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBus-Car Collision Injures Three Near Dhobai Petrol Pump

बस की टक्कर से कार सवार तीन घायल, सैफई रेफर

Mainpuri News - बरनाहल। क्षेत्र के दिहुली करहल मार्ग पर धोबई स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार रात 1 बजे बस व कार की टक्कर में 3 कार सवार लोग घायल हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 23 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से कार सवार तीन घायल, सैफई रेफर

क्षेत्र के दिहुली करहल मार्ग पर धोबई स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार रात 1 बजे बस व कार की टक्कर में 3 कार सवार लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को सैफई इलाज के लिए भेजा गया। क्षेत्र के ग्राम निनोली निवासी रघुवीर पुत्र नाथूराम व किरन देवी पत्नी कप्तान सिंह अपनी कार से चालक अंकुश पुत्र कप्तान सिंह के साथ आगरा से दवा लेकर लौट रहे थे। तभी करहल थाना क्षेत्र के दिहुली करहल मार्ग पर धोबई पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही जवाहर नवोदय विद्यालय सिरसागंज की बस से टक्कर हो गई। बस लखनऊ से वापस लौट रही थी। टक्कर से कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर असरोही चौकी इंचार्ज राजकुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैफई भेजा। जहां से चालक अंकुश को गंभीर अवस्था में आगरा भेजा गया है। बस में सवार 27 बच्चे व एक शिक्षक को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना के संबंध में थाना में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।