आंबेडकर प्रतिमाओं व उनके स्थलों की रखें साफ-सफाई
Mainpuri News - मैनपुरी। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का जायजा डीएम अंजनी कुमार सिंह ने लिया।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का जायजा डीएम अंजनी कुमार सिंह ने लिया। उन्होंने एसडीएम, नगर निकाय ईओ से कहा कि आज ही अपने क्षेत्र में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमाओं व उनके आसपास बेहतर सफाई करवाएं। जेल चौराहा, नगला कीरत सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई व्यवस्था देखी। डीएम ने कहा कि आज 14 से 28 अप्रैल के बीच जिले में प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार, कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शहर के मुख्य मार्ग पर संविधान हमारा स्वाभिमान टैग लाइन वाले पोस्टर, बैनर एवं झंडे के साथ प्रभात फेरी, सभी कार्यालयों में प्रार्थना सभा व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कलक्ट्रेट सभागार में वाद-विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन होगा। 16 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर, 19 को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।