जमीन का धोखाधड़ी करके कराया गया बैनामा
Mainpuri News - औंछा। धोखाधड़ी करके युवक की जमीन का बैनामा करा लिया गया। युवक ने बैनामे की प्रति हासिल की तब इसका खुलासा हुआ।

धोखाधड़ी करके युवक की जमीन का बैनामा करा लिया गया। युवक ने बैनामे की प्रति हासिल की तब इसका खुलासा हुआ। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न, धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी की गई। थाना क्षेत्र के ग्राम मधन निवासी मुदित कुमार पुत्र रामप्रकाश ने तहरीर देकर शिकायत की कि हरिकेश, अमन कुमार पुत्रगण कुंवरजीत निवासी नगला मही थाना दन्नाहार से एक माह पहले जमीन खरीदी थी। उपरोक्त लोग इस जमीन को बेचने की बात कहने लगे। जब उसने मना किया तो इन लोगों ने फर्जी मुदित कुमार के कागजात तैयार किए और सुबोध पुत्र हाकिम सिंह निवासी उद्दैयतपुर थाना ऊसराहार इटावा से मिलकर मुनेश कुमार पुत्र रघुवीर निवासी नगला मही, हरिश्चंद्र पुत्र विजय सिंह निवासी नगला खलक ऊसराहार के नाम 16 अक्टूबर को बैनामा करा दिया गया।
जब उसने बैनामा की कॉपी निकलवायी तब इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।