डायल 112 के बेड़े में 9 नई बाइकें और की गईं शामिल
Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद की डायल 112 पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का फैसला किया गया है।

जनपद की डायल 112 पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का फैसला किया गया है। शासन ने डायल 112 पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए 9 नई बाइकें मैनपुरी जिले को उपलब्ध कराई हैं। अब जनपद में डायल 112 में 22 बाइकों का बेड़ा हो गया है। 28 बड़े वाहन पहले से चल रहे हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि जनपद में डायल 112 को और बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। अपराध नियंत्रण के लिए मैनपुरी पुलिस डायल 112 के जरिए पब्लिक से सीधे कनेक्ट है। जैसे ही पीड़ित 112 नंबर डायल करता है, डायल 112 पुलिस 5 से 7 मिनट में मौके पर पहुंच जाती है।
कुल 28 बड़े वाहन डायल 112 के तहत काम कर रहे हैं। 13 बाइकें भी पहले से सेवा में है। अब सरकार ने 9 नई बाइक और प्रदान कर दी हैं। यह सभी बाइकें सड़कों पर उतार दी गई हैं। मैनपुरी शहर में दो तथा जनपद के विभिन्न स्थानों में एक-एक बाइक उपलब्ध कराई गई है। इन बाइकों पर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। बुधवार को पुलिस लाइन से एसपी ने सभी 9 बाइकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना कर दिया। इस दौरान सीओसिटी संतोष कुमार सिंह, डायल 112 प्रभारी रामराज सिंह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।