ग्वालियर से मैनपुरी तक बस सेवा शुरू, यात्री खुश
Mainpuri News - मैनपुरी। जनता की मांग पर समाजसेवी व अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने परिवहन निगम से ग्वालियर के लिए बस सेवा शुरू करने की गुहार लगाई थी।

जनता की मांग पर समाजसेवी व अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने परिवहन निगम से ग्वालियर के लिए बस सेवा शुरू करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने विभाग को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि ग्वालियर में कैंसर अस्पताल होने के कारण के कारण जनपद के लोगों का आना जाना बना रहता है। ग्वालियर के लिए सीधी बस सेवा न होने से जनपदवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनता के हित में बस सेवा शुरू की जाए। अधिवक्ता के प्रयास से मध्य प्रदेश की अनुबंधित बस ग्वालियर से इटावा होते हुए मैनपुरी शुरू की गई है। जो ग्वालियर से सुबह 6 बजे चलकर मैनपुरी 11 बजे पहुंचती है।
यह बस नगर के कचहरी रोड सचदेवा पेट्रोल पंप से दोपहर 1 बजे चलती है और शाम 6 बजे ग्वालियर पहुंचती है। बस सेवा शुरू होने से मैनपुरी व आसपास के जिलों के लोगों को सुहूलियत मिलेगी। वहीं जो बच्चे पढ़ाई के लिए ग्वालियर व कोटा जाते हैं, उनके लिए आवागमन में सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।