चोरी की बाइक सहित वांछित गिरफ्तार
Mainpuri News - बरनाहल। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा गठित टीम के उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल अजय कुमार, राहुल चाहर के साथ दिहुली चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी लाखनमऊ कनकपुर सादा वाले कच्चे मार्ग पर एक संदिग्ध युवक के खड़े होने की सूचना मिली। मिलते ही मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। उसने अपना नाम हरिकिशन उर्फ घंटोली पुत्र बदन सिंह निवासी कनकपुर सादा बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया पकड़े गये युवक के खिलाफ थाना में बाइक चोरी का मुकदमा पहले से दर्ज था। पुलिस ने वांछित को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।