गरीबों का पेट भरना सबसे बड़ा पुण्य का काम : डीएम
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के स्टेशन रोड पर गरीबों को निशुल्क भोजन करवाने वाली आपकी रसोई के संचालन को छह साल पूरे हो गए।

शहर के स्टेशन रोड पर गरीबों को निशुल्क भोजन करवाने वाली आपकी रसोई के संचालन को छह साल पूरे हो गए। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम रामजी मिश्रा ने रसोई संचालकों को पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। डीएम ने कहा कि गरीबों का पेट भरना दुनिया का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। आपकी रसोई के संचालक एडवोकेट संजय जैन, डा. विनीता जैन, शोभित जैन और उनकी टीम गरीबों का पेट भरकर सबसे बड़ा पुण्य काम कर रही है। कोरोना काल में भी रसोई के जरिए हजारों लोगों का पेट भरा गया। कार्यक्रम में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने छह साल पूरे होने पर आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ये काम लगातार चलता रहेगा, ऐसी उन्हें उम्मीद है। सीडीओ नेहा बंधु ने आयोजन समिति को बधाई दी और इस तरह के कार्यों में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम में एडवोकेट संजय जैन, डा. विनीता जैन ने अतिथियों का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। शहर के खरगजीत नगर निवासी राजीव मिश्रा को श्रवण कुमार पुरस्कार नेमीचंद जैन सेवा संस्थान की ओर से दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।