UP Board High School and Intermediate Exam Results Declared 91 42 for 10th 79 60 for 12th दसवीं में 91.42, बारहवीं में 79.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUP Board High School and Intermediate Exam Results Declared 91 42 for 10th 79 60 for 12th

दसवीं में 91.42, बारहवीं में 79.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

Mainpuri News - मैनपुरी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
दसवीं में 91.42, बारहवीं में 79.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। 10 वीं की परीक्षा में इस बार परिणाम 91.42 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 79.60 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। इस बार 10 वीं की परीक्षा में इस बार कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र और एक छात्रा ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में जगह बनाई है। 12 वीं की परीक्षा में तपस्थली स्कूल के आदित्य कुमार ने जनपद टॉप किया है। उपलब्धियों पर छात्र-छात्राएं, स्कूल संचालक और उनके अभिभावक बेहद खुश हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 29338 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 26766 ने परीक्षा दी और 24470 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 31028 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 30482 ने परीक्षा दी। कुल 24263 परीक्षार्थी पास हुए हैं। प्रदेश के टॉप-10 सूची में एक छात्र प्रखर और छात्रा काव्या ने संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया। इन्होंने 96.33 फीसदी अंक हासिल किए। जनपद में दूसरे स्थान पर चौ. देवीदयाल इंटर कॉलेज किशनी के छात्र सुमित कुमार 95.67 प्रतिशत अंकर पाकर रहे। तीसरा स्थान संत विवेकानंद आवासी विद्यालय मैनपुरी के छात्र सुमित बाबू ने हासिल किया। सुमित ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।