सुमन माफी मांग लेते तो ये नौबत नहीं आती : जयवीर
Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी आए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा पर दिए गए बयान पर खेद प्रकट कर देते तो नौबत ये

मैनपुरी आए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा पर दिए गए बयान पर खेद प्रकट कर देते तो नौबत ये नहीं आती। अखिलेश ने उनके बयान को प्रोत्साहित किया। जिससे माहौल बिगड़ा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात-दिन मेहनत की और हर गतिविधि पर नजर रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार को हरसंभव सहयोग दिया गया। जिससे महाकुंभ ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ। उत्तर प्रदेश सनातन संस्कृति सनातन परंपरा के लिए आतुर है। सपा के अखिलेश यादव तुष्टिकरण का काम कर रहे हैं। अखिलेश हतोत्साहित हैं और निराश हैं। पीडीए की बात करने वालों ने उपचुनाव के नतीजे भी देखे हैं। उन्होंने कहा कि करणी सेना और रामजीलाल सुमन का मामला सुमन की गलती का नतीजा है। यदि वे खेद प्रकट करते, माफी मांगते, पार्टी के नाते अखिलेश यादव उनके बयान का समर्थन नहीं करते तो ये स्थिति नहीं आती। जान बूझकर माहौल बिगाड़ने का काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं। जानबूझकर जातिवाद फैलाया जा रहा है। रामजीलाल सुमन सपा के बड़े नेता हैं। सपा के लोग इस बात को लगातार तूल दे रहे हैं। सुनियोजित तरीके से कुर्बानी देने वाले लोगों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण नीति का हिस्सा है। अखिलेश इसकी आड़ में दलित बनाम सवर्ण की लड़ाई बनाकर राजनैतिक रोटी सेकना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।