मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
Mathura News - मथुरा में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के निर्देशन में बघेल समाज द्वारा भाईचारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में मायावती को मुख्यमंत्री...

मथुरा। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देशन में मथुरा जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला गढ़ में बघेल समाज द्वारा भाईचारा बैठक का आयोजन किया गया। भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर देश के हर नागरिक को समान अधिकार और वोट देने का हक दिलाया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास राजा बनने का अधिकार है। बैठक में सभी लोगों ने संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी मेहनत व एकजुटता से काम करेंगे। इस दौरान जिला संयोजक जितेंद्र प्रधान, विधानसभा संयोजक बबलू बघेल, श्रद्धेय रतन सिंह बौद्ध, पूर्व जिला सचिव राजेश बघेल, रूप सिंह बघेल, डॉ. अनिल बघेल, बेनीराम बघेल, लोकमान बघेल, राकेश बघेल, राजेंद्र बघेल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।