Bhakti Shines in All India School Competition Wins Silver Medal in Air Pistol एयर पिस्टल में भक्ति ने जीता रजत पदक, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBhakti Shines in All India School Competition Wins Silver Medal in Air Pistol

एयर पिस्टल में भक्ति ने जीता रजत पदक

Mathura News - मथुरा की भक्ति ने बुलंदशहर में हुई ऑल इंडिया स्कूल प्रतियोगिता में अंडर 16 श्रेणी में एयर पिस्टल में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साध्वी दीदी मां ऋतम्भरा ने उनकी सफलता पर आशीर्वाद दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 18 April 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
एयर पिस्टल में भक्ति ने जीता रजत पदक

मथुरा। बुलंदशहर में हुई ऑल इंडिया स्कूल प्रतियोगिता की अंडर 16 में संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल की छात्रा भक्ति ने एयर पिस्टल में रजत पदक जीतकर मथुरा का नाम रोशन किया है। सैनिक स्कूल और परिवार ने छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जताई है। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री चौधरी नेत्रपाल सिंह की छोटी बेटी भक्ति ने यह उपलब्धि हासिल की है। बुलंदशहर में ऑल इंडिया स्कूल प्रतियोगिता 13 से 16 अप्रैल तक हुई थी। छात्रा के रजत पदक जीतने पर साध्वी दीदी मां ऋतम्भरा ने खुशी जताते हुए आशीर्वाद दिया और बच्चों से इसी तरह आगे भी पदक जीतने के लिए प्रेरित किया है। छात्रा ने कहा कि स्कूल की गुरुजनों और मां-पिता के अलावा पूरे परिवार का सहयोग मिला तो इस रजत पदक को जीतने में सफलता मिल सकी। उनका सपना एयर पिस्टल में अगली बार स्वर्ण जीतने की तमन्ना है।

फोटो-10

भक्ति

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।