Bus Driver s Reckless Driving Causes Death of Woman in Govind Nagar बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBus Driver s Reckless Driving Causes Death of Woman in Govind Nagar

बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

Mathura News - महाविद्या क्षेत्र में यादव चौराहे के पास बस चालक ने तेजी से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला साधना देवी की मौत हो गई, जबकि उनके पति और बेटी को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 31 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

थाना गोविंद नगर अंतर्गत महाविद्या क्षेत्र में यादव चौराहे के समीप बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते महिला की मौत हो गयी। पति व बच्ची मामूली चुटेल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर कमलेश सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे महाविद्य्रा क्षेत्र में स्कूटी सवार महेश पाल सिंह अपनी पत्नी साधना देवी (36) व 12 साल की बच्ची के साथ जा रहे थे, तभी यादव चौराहे के समीप बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते बस की चपेट में आने से महिला साधना की मौत हो गयी। वहीं गिरने से महेश पाल व बच्ची मामूली चुटैल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताते हैं कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी ने एसएसपी से महाविद्या क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में बस व बड़े वाहनों के प्रवेश न करने देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।