Chaitra Navratri Celebrations Conclude with Grand Bhagwati Jagran in Mathura मां पथवारी देवी मंदिर में हुए धार्मिक आयोजन, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsChaitra Navratri Celebrations Conclude with Grand Bhagwati Jagran in Mathura

मां पथवारी देवी मंदिर में हुए धार्मिक आयोजन

Mathura News - मथुरा के धौलीप्याऊ स्थित मां पथवारी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को भगवती जागरण के साथ समाप्त हुए। भक्तों को प्रसादी दी गई और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 10 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
मां पथवारी देवी मंदिर में हुए धार्मिक आयोजन

मथुरा। धौलीप्याऊ स्थित मां पथवारी देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्र में हुए धार्मिक अनुष्ठानों का मंगलवार की शाम भगवती जागरण के साथ समापन हो गया। इस मौके पर भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। धौलीप्याऊ स्थित मां पथवारी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्यंत धार्मिक आयोजन हुए। मंदिर में नवमी पर कन्या-लांगुर भोज कराया गया। मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बाल गोपाल नर्सिंग होम से शुरू होकर धौलीप्याऊ बाजार होते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय पर पूर्ण हुई। शोभायात्रा में धौलीप्याऊ निवासी भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। देर रात्रि मंदिर में भगवती जागरण हुआ। जिसमें कलाकारों ने मां भगवती के भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक मुरारीलाल अग्रवाल, अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सक्सेना, मंत्री दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष शुभम, गोपाल अग्रवाल, मोनी, खेमचन्द गोलू, जय शर्मा, राजू अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।