Court Hearing Delayed for Petition Against Finance Minister Suresh Khanna in Land Grab Case सुरेश खन्ना के खिलाफ याचिका पर 28 मई को होगी सुनवाई , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCourt Hearing Delayed for Petition Against Finance Minister Suresh Khanna in Land Grab Case

सुरेश खन्ना के खिलाफ याचिका पर 28 मई को होगी सुनवाई

Mathura News - मथुरा में सनातन धर्म रक्षापीठ द्वारा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ भूमि कब्जा और भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी क्योंकि अदालत छुट्टी पर थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 17 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
सुरेश खन्ना के खिलाफ याचिका पर 28 मई को होगी सुनवाई

मथुरा। सनातन धर्म रक्षापीठ द्वारा राज्य के वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। याचिकाकर्ता सनातन धर्म रक्षापीठ वृन्दावन के संस्थापक अध्यक्ष कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने आश्रमों पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के संरक्षण का आरोप वित्त मंत्री पर लगाते हुए याचिका दायर की गई है। पूर्व में न्यायालय द्वारा वृंदावन थाने से रिपोर्ट तलब की गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट पेश की जिस पर सुप्रीम कोर्ट की आधिवक्ता रीना एन सिंह ने बहस की तो कोर्ट ने वृंदावन कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट से असंतुष्टि जाहिर की थी।

पुलिस की रिपोर्ट को न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास अदालत ने मानते हुए दूसरी रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए थे। शुक्रवार को इस प्रकरण में सुनवाई होनी थी। याचिकाकर्ता कौशल किशोर ठाकुर ने बताया कि अदालत के छुट्टी पर होने के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि नियत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।