धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप की शोभायात्रा
Mathura News - बरसाना में महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राजपूतों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा चतुर्भुजी आश्रम से शुरू होकर विभिन्न...

बरसाना। कस्बे में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले सभी राजपूतों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वहीं वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कस्बे के चतुर्भुजी आश्रम से बैंडबाजों सहित महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली। जो बांस मुहल्ला, मेन बाजार, टांटिया मुहल्ला, रंगीली गली, सुदामा चौक, बाग मुहल्ला, पुराना बस स्टैंड होकर नये बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। इसमें क्षत्रिय राजपूत सिर पर साफा बांधे एवं हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे। वहीं घोड़ियों ने डीजे की धुन पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा एवं जलपान से स्वागत किया।
इसमें संत पंडित बाबा, गौरक्षक संत चंद्रशेखर दास, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पद्म फौजी, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, पोहप सिंह लंबरदार, राजेंद्र चेयरमैन, हरिओम शंकरा, लखन ठाकुर, गोविंद मुनीम, बिहारी ठाकुर, गोपाल राजपूत, धर्मवीर परमार, रवि शंकरा, दीनू ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, संजीव ठाकुर आदि रहे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।