Man Attacked Over Money Dispute Gold Chain and Cash Stolen लेनदेन के विवाद में चेन, नगदी छीनी, रिपोर्ट दर्ज, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMan Attacked Over Money Dispute Gold Chain and Cash Stolen

लेनदेन के विवाद में चेन, नगदी छीनी, रिपोर्ट दर्ज

Mathura News - पैसों के विवाद को लेकर एक शख्स पर हमला किया गया। पीड़ित चेतन दीक्षित ने बताया कि उसके गले से सोने की चेन और लगभग नौ हजार रुपये छीन लिए गए। यह घटना 17-18 अप्रैल की रात को हुई, जब वह अपने मामा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 24 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
लेनदेन के विवाद में चेन, नगदी छीनी, रिपोर्ट दर्ज

पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में शख्स को न केवल मारा-पीटा गया, बल्कि गले से सोने की चेन और नगदी छीन ली। पीड़ित ने एक अभियुक्त को नामजद करते हुए मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है। चेतन दीक्षित पुत्र दाऊजी दीक्षित हाल निवासी मन्दाकिनी के पीछे, सरस्वती विहार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह 17-18 अप्रैल की रात को अपने मामा के साथ होटल से घर पर जा रहा था। श्रीराम आश्रम, मन्दाकिनी के पीछे बुलेट पर दो युवक आये, जिनमें कपिल ने मारा-पीटा। आरोप है कि पहले उसकी बाइक में तोड़ फोड़ की और उसके बाद गले से गोल्ड चेन व करीब नौ हजार रूपये छीन लिये। आरोपित ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि उसका कपिल से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।