67 स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग हटाए, 15 हजार का जुर्माना
Mathura News - सोमवार को नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने 67 स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया। एक कोचिंग सेंटर पर अवैध विज्ञापन लगाने के लिए 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान आयुक्त शशांक चौधरी...

महानगर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग को उखाड़ने के लिए सोमवार को भी नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने अभियान चलाते हुए 67 स्थानों पर लगे छोटे-बड़े होर्डिंग हटाए। अवैध रूप से विज्ञापन पट लगाने पर एक कोचिंग सेंटर पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बताते चलें की नगर निगम मथुरा-वृंदावन के आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर महानगर में अवैध रूप से लगे क्योस्क बोर्ड/होर्डिंग को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ होली गेट से पुराना बस स्टेण्ड, डैम्पीयर नगर, सौंख अड्डा, एसबीआई चौराहा, धौली प्याऊ, चन्द्रपुरी, नरहोली चौराहा तक एवं वृन्दावन जोन में अटल्ला चुंगी से विद्यापीठ चौराहा तक, विद्यापीठ चैराहा से फोगला आश्रम तक व 100 फुटा रोड से टी पोइन्ट तक अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 67 छोटे-बड़े विज्ञापन पट हटाये गये। सैन्ट फ्रांसिस स्कूल नवादा स्थित एक कोचिंग सेंटर द्वारा अवैध रू से होर्डिंग लगाये गये विज्ञापन पटों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। अभियान के दौरान कर अधीक्षक हरिकृष्ण गुप्ता व राजस्व निरीक्षक यादवेन्द्र कुमार व राजस्व विभाग के शंकर लाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।