यान के लिए फाती की पत्नी की तलाश
Mathura News - बयान के लिये अमरोहा में बताये पते पर गयी थी पुलिस एक-दो दिन में मुठभेड़

पिछले माह हाइवे क्षेत्र स्थित एटीवी के पीछे खंडहर मकान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक लाख के इनामी व छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद की पत्नी की विवेचक को तलाश है, ताकि उसके बयान दर्ज किए जा सकें। आगामी एक दो दिन में विवेचक मथुरा आकर मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों के बयान ले सकते हैं। बताते चलें कि 9 मार्च को तड़के सूचना पर डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा, हाइवे व स्पेशल टॉस्क टीम (रिवाइंड क्रिमिनल) व सर्विलांस टीम की गांव महोली की ओर जाने वाले रास्ते पर कृष्णा कुंज कालोनी, एटीवी के पीछे खंडहर मकान में छिपे बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी थी। मुठभेड़ में छैमार गिरोह का सरगना व एक लाख का इनामी फाती उर्फ असद मारा गया था, जबकि उसके तीन साथी भाग गये थे। पुलिस ने फाती के शव का पोस्टमार्टम करा अगले दिन शव उसकी पत्नी को सौंप दिया था। तीन महिला व बच्ची के साथ आयी उसकी पत्नी ने औरंगाबाद स्थित कब्रिस्तान में शव दफन किया था। प्रकरण की विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच प्रभारी फिरोजाबाद इंस्पेक्टर प्रमोद पवार ने हाइवे थाने के कुछ पुलिस कर्मियों के बयान लिये थे। इसके बाद उन्होंने फाती उर्फ असद की पत्नी के बयान लेने के लिये अमरोहा में बताये गये पते पर एक पुलिसकर्मी को भेजा था, लेकिन वहां उसकी पत्नी नहीं मिली। इसके चलते विवेचक की परेशानी बढ़ गयी है। फाती की पत्नी कहां रह रही है, इसकी जानकारी की जा रही है।
विवेचक इंस्पेक्टर प्रमोद पवार ने बताया कि अमरोहा में जानकारी की तो पता चला कि वहां से वह काफी समय पहले ही परिवार के साथ चली गयी है और अब कहां रह रही है? इसकी जानकारी नहीं है। उसकी अन्य संभावित स्थलों पर जानकारी कराई जा रही है, ताकि उसके भी बयान हो सकें। वहीं वे एक दो दिन में मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों के बयान लेने मथुरा आयेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।