Police Unravel Highway Robbery Incident Arrest Key Suspect एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी कार लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Unravel Highway Robbery Incident Arrest Key Suspect

एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी कार लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

Mathura News - थाना नौहझील पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट का खुलासा किया। एक बदमाश विक्रांत को गिरफ्तार किया गया है, जिसने होंडा सिटी कार और 70 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस ने लूटी हुई कार को भी बरामद किया है। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 14 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी कार लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

थाना नौहझील पुलिस, स्वॉट, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक्सप्रेस-वे पर लूटी कार, मोबाइल व नकदी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल एक बदमाश को शनिवार रात नौहझील क्षेत्र में गौमत की तरफ जाते समय लूट में प्रयुक्त कार वैन्यू समेत गिरफ्तार किया। उसकी निशादेही पर लूटी होंडा सिटी कार को एक्सप्रेस-वे से जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने बंद होटल के अंदर से बरामद कर चालान किया है। इसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी को बी-वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है। रविवार को एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पांच अप्रैल सुबह नौहझील क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-63 के समीप मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाते समय लघुशंका को रुके होंडा सिटी सवार श्रीराम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी, मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा से वैन्यू कार सवार बदमाश असलाह से डरा धमका कर होंडा सिटी कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट ले गये थे। तभी से थाना नौहझील पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस, एसओजी समेत पांच टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित स्थलों पर तलाश करने में जुट गयी थी। सीसी टीवी फुटेज, सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने लूट करने वालों को पहचान कर उनकी तलाश में दबिश दे रही थीं। शनिवार रात पुलिस टीमें संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में भ्रमण पर थी, तभी सूचना मिली की लूट में प्रयुक्त नीले रंग की वैन्यू कार सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने नौहझील क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर रात करीब सवा दस बजे कोलाहर पुलिस चौकी क्षेत्र में कोलाहर से गौमत होते हुए नौहझील की ओर से आने वाले मार्ग पर चेकिंग की।

पुलिस ने घेराबंदी कर लूट में प्रयुक्त कार को रोक चालक विक्रान्त उर्फ पहलवान निवासी सरफाबाद, थाना सैक्टर-113, गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पूछताछ कर उसकी निशादेही पर यमुना एक्सप्रेस-वे के सहारे कच्चे रास्ते पर बंद पड़े होटल में लूटकर छिपाई होंडा सिटी कार को भी बरामद कर लिया। पुलिस इसके अन्य साथी की तलाश कर रही है, जबकि एक साथी ने पहले ही बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

कोई बड़ी घटना करने को लूटी थी होंडा सिटी

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विक्रांत से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान विक्रांत ने बताया कि वह पहलवान है। उसने अपने दोस्त प्रशांत निवासी कोटा, गुलावठी, बुलन्दशहर व उसके साथी के साथ मिलकर एक्सप्रेस-वे पर होण्डा सिटी गाड़ी को लूटा था। विक्रांत ने यह भी बताया कि प्रशान्त को इस लूटी गई होण्डा सिटी से कोई बड़ा काम करना था।

पकड़े जाने से डर से कर दिया सरेंडर, लगेगा गैंगस्टर

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि लूट करने वाले शातिर प्रशांत द्वारा होंडा सिटी कार लूटने के बाद कोई बड़ा काम या कहें कोई घटना करनी थी, लेकिन पुलिस टीम द्वारा इनकी शिनाख्त करने के बाद तलाश करना शुरु कर दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रशांत ने मथुरा पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से पुराने मामले में जमानत तुडवाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे बी-वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। एसपी देहात ने बताया कि इनके गिरोह पर जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी। इनके तीसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। उसे पकड़ कर लूट का अन्य सामान बरामद किया जायेगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक नौहझील रवि त्यागी, स्वॉट प्रभारी सोनू सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार शर्मा, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, अंकित कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार, राहुल कुमार, यशवीर मलिक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।