Sanskrit Bharati organizes awareness campaign on Sanskrit language in Mathura 16 से 22 तक मनाया जाएगा संस्कृत सप्ताह, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSanskrit Bharati organizes awareness campaign on Sanskrit language in Mathura

16 से 22 तक मनाया जाएगा संस्कृत सप्ताह

Mathura News - सरस्वती शिशु मन्दिर मथुरा महानगर में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक सात दिनों तक इस अभियान का आयोजन किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 8 Aug 2024 01:47 PM
share Share
Follow Us on
16 से 22 तक मनाया जाएगा संस्कृत सप्ताह

संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर की सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर में ओमप्रकाश बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संस्कृत भाषा को लेकर सात दिन जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। ब्रजप्रांत संगठन मंत्री नरेन्द्र भागीरथी ने कहा कि संस्कृत भारती संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार संरक्षण, संवर्धन एवं संस्कृत को जनभाषा बनाने के उद्देश्य से देश- विदेश में कार्य कर रही है। मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा युवाओं में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता है।

बैठक में ज्योतिषाचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, गणेश शंकर पाण्डेय, हरस्वरुप यादव, अनिल अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, सहमंत्री भगतसिंह आर्य आदि ने संस्कृत सप्ताह को सफल बनाने का सभी से अनुरोध किया। संचालन कर रहे महानगर प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी शास्त्री ने कहा संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षण पैदा करने की आवश्यकता है, जिससे युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके। इस मौके पर आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, भगतसिंह आर्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।