Tanker-trailer jammed face to face टैंकर-ट्रेलर में आमने सामने भिड़त से लगा जाम , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTanker-trailer jammed face to face

टैंकर-ट्रेलर में आमने सामने भिड़त से लगा जाम

Mathura News - राया। थाना अंतर्गत रविवार सुबह मथुरा रोड पर टैंकर और ट्रेलर में आमने सामने की भिड़त में ट्रेलर क्लीनर घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 May 2021 07:01 PM
share Share
Follow Us on
टैंकर-ट्रेलर में आमने सामने भिड़त से लगा जाम

थाना अंतर्गत रविवार सुबह मथुरा रोड पर टैंकर और ट्रेलर में आमने सामने की भिड़त में ट्रेलर क्लीनर घायल हो गया। उसे उपचार को असस्पताल भिजवाया गया है। टैंकर में डीजल भरा हुआ था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

रविवार को राया मथुरा रोड पर राया की तरफ से ट्रेलर मथुरा की तरफ जा रहा था। तभी मथुरा की ओर से आ रहे टैंकर की ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गयी। इसके चलतेक ट्रेलर क्लीनर घायल हो गया। इस भिड़ंत के कारण रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची इलाका पुलिस ने घायल क्लीनर को उपचार को भिजवाया। ट्रेलर चालक अशरफ ने बताया कि उसके सामने मैजिक चल रही थी। उसके चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये थे। इसे बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गयी। दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत के कारण जाम लग गया और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।