जमानत देने आये युवक से मारपीट, वीडियो वायरल
Mathura News - मांट थाना अंतर्गत तहसील में जमानत देने आए युवक अवधेश के साथ दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में चालान किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

जनपद के मांट थाना अंतर्गत तहसील में जमानत देने आए युवक के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शांति भंग के आरोप में चालान किया है। रविवार को सुरीर कलां निवासी अवधेश अपने चचेरे भाई ललित की जमानत करने के लिए तहसील आया था। बताते हैं कि तभी दूसरे पक्ष ने जमानत लेने का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान जमानती अवधेश कुमार के साथ तहसील मांट में एसडीएम न्यायालय के बाहर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान किसी ने तहसील में हुई मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।