Traffic Expansion Approved for Radha Kund Bypass in Govardhan 18 66 Crore Project राधाकुंड-नीमगांव बाईपास का होगा 10 मीटर चौड़ा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Expansion Approved for Radha Kund Bypass in Govardhan 18 66 Crore Project

राधाकुंड-नीमगांव बाईपास का होगा 10 मीटर चौड़ा

Mathura News - मथुरा में गोवर्धन के राधाकुंड बाईपास पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 18.66 करोड़ रुपये की परियोजना की स्वीकृति दी है। बाईपास का निर्माण 2021...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 17 March 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
राधाकुंड-नीमगांव बाईपास का होगा 10 मीटर चौड़ा

मथुरा। गोवर्धन में नवनिर्मित राधाकुंड बाईपास पर यातायात का दबाव बढ़ने के कारण इसका चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए शासन ने 18.66 करोड़ रुपये की परियोजना का स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही इसका कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। गोवर्धन में गिरिराज परिक्रमा मार्ग में जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं बाहरी वाहनों को गोवर्धन धाम में प्रवेश के स्थान पर बाहर से बरसाना की ओर निकालने के लिए बाईपास का प्रस्ताव प्रशासन ने दिया था। इसके बाद मथुरा रोड से बरसाना रोड तक करीब 10.40 किमी का बाईपास रोड बनाया गया था, जो मथुरा रोड पर गोवर्धन राजवाह से शुरू होकर राधाकुंड-छटीकरा रोड को क्रॉस कर नीमगांव के पास बरसाना रोड में मिल जाता है। इसका निर्माण वर्ष 2021 में ही पूर्ण हुआ है। इसके तीन वर्ष बाद ही इस रोड पर यातायात का दबाब काफी बढ़ गया है।

इसके चलते प्रशासन के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा इसे सात मीटर से 10 मीटर चौड़ीकरण करने एवं सदृढ़ीकरण की परियोजना बनाई है। इसके शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। इसके साथ इसके लिए पहली किस्त के रुप में 9.32 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए गए है। जल्द ही इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक्सईएन अजय कुमार सिंह ने बताया शासन से इसके चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।