अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Mathura News - फरह ब्लाक के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक कमल (27) की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक मथुरा की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां...

फरह। थाना अंतर्गत फरह ब्लाक के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। शुक्रवार दोपहर बाइक सवार युवक कमल (27) निवासी डहरूआ, लोहवन, जमुनापार फरह कस्बा से मथुरा की ओर जा रहा था। तभी फरह ब्लॉक के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने वहां पहुंच घायल को उपचार को सीएचसी में भर्ती करा पुलिस को सूचना दी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।