युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास
Mau News - मऊ में 19 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का सात महीने से एक युवक से प्रेम था और दोनों निकाह करना चाहते थे। हाल ही में वह अपने प्रेमी के साथ वाराणसी गई थी, लेकिन...

मऊ। कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज से एक 19 वर्षीय युवती ने रविवार की शाम को प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर रही है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासिनी 19 वर्षीय युवती का सात माह पूर्व एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों निकाह करना चाहते थे। दो दिन पूर्व वह अपने प्रेमी के साथ वाराणसी भाग गई थी। युवक के परिजनों द्वारा निकाह के लिए रजामंदी करने पर प्रेमी युगल वापस घर लौट आए। लेकिन घर वापस लौटकर आने पर परिजनों ने निकाह करने से मना कर दिया। रविवार की शाम को युवती अचानक घर से निकलकर मुंशीपुरा ओवरब्रिज से छलांग लगाते हुए आत्म हत्या का प्रयास कर ली। इस बीच काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।