शोभायात्रा निकाल हिन्दू नववर्ष की दी बधाई
Mau News - सूरजपुर के चकउथ स्थित हनुमान मंदिर से हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नवरात्रि के पहले दिन समाजसेवी पंकज त्रिपाठी और मनोज कुमार के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने...

सूरजपुर। सूरजपुर क्षेत्र के चकउथ स्थित हनुमान मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नवरात्रि के प्रथम दिन समाजसेवी पंकज त्रिपाठी एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल हिन्दू संगठन के कार्यकताओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर लोगों को नववर्ष की बधाईयां दी। हिन्दू नववर्ष की शोभायात्रा के संदर्भ में समाजसेवी पंकज त्रिपाठी बताया कि भारत का सर्वमान्य संवत विक्रम संवत है। जिसका प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है। शोभा यात्रा में हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री मनोज मेघवाल, प्रवीण सोनकर, श्रीराम सोनकर, राजू विश्वकर्मा, सत्येन्द्र कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश दूबे, दीपक कुमार पाण्डेय, विनय कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र चौबे, अखिलेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।