Farmers Contacted for Wheat Purchase at Gontha Mandis in Mau District गेंहू खरीद के लिए किसानों को किया जागरूक, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFarmers Contacted for Wheat Purchase at Gontha Mandis in Mau District

गेंहू खरीद के लिए किसानों को किया जागरूक

Mau News - मऊ के दोहरीघाट ब्लॉक में गोंठा मंडी परिसर में क्रय केंद्र प्रभारी ने किसानों को गेहूं खरीद के लिए जागरूक किया। उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों में जाकर किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य और खरीद प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
गेंहू खरीद के लिए किसानों को किया जागरूक

मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा मंडी परिसर में बने विपणन शाखा के क्रय केंद्र प्रभारी ने सोमवार को गेहूं खरीद के लिए किसानों से संपर्क किया। केंद्र प्रभारी रामभवन ने किसानों को किसानों को गेहूं खरीद सम्बंधित जानकारी दी गई। प्रथम और तृतीय केंद्र प्रभारी रामभवन ने क्षेत्र के फरसरा खुर्द, लाल जी राय का पूरा, खरकौली, इब्राहिमाबाद, गोंठा सहित दर्जनों गांवों में पहुंच कर किसानों से जन संपर्क किया। किसानों को जागरूक कर खरीद प्रक्रिया को बढ़ाने का सुझाव भी दिए गए। किसानों को बताया गया कि किस प्रकार से सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करने पर उनको फायदें होंगे। भविष्य में भी किसानों को इसका लाभ अवश्य ही मिलेगा। वहीं किसानों की माने तो गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2445 है। जिसमें 20 रुपये गेहूं की साफ सफाई के नाम पर दिया गया है, जबकि 2425 रुपये समर्थन मूल्य है। सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक दाम देकर बिचौलिए और आढ़तिए किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीदारी कर नकद दाम दे रहे हैं। जिससे गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों की भीड़ उस हिसाब से नहीं पहुंच पा रही है, जो पांच वर्ष पहले हुआ करती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।