Gangster Act Fugitive Arrested by Doharighat Police गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGangster Act Fugitive Arrested by Doharighat Police

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

Mau News - दोहरीघाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी अभियुक्त अमन यादव को गोरखपुर जनपद महुराई सिंघला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे शनिवार सुबह 6.20 बजे गिरफ्तार किया जब वह भागने की कोशिश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 13 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक इलामरन के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दोहरीघाट पुलिस ने शनिवार को 15 हजार के इनामी तथा गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित अभियुक्त को गोरखपुर जनपद महुराई सिंघला के से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। दोहरीघाट थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमन यादव महुराई सिंघला थाना गगहा जनपद गोरखपुर का निवासी है। मुखबिर की सूचना पर उसे गांव से ही शनिवार सुबह 6.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के ऊपर दोहरीघाट थाने में छह तो घोसी और गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा नवीन कुमार, जितेंद्र यादव, पवन कुमार, संदीप यादव, गुलशन साहू, गंगाराम, संजीव सिंह, नंदनी गुप्ता, आदर्श मिश्रा, प्रितम कुमार शामिल रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।