हनुमान और आम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिले में अलर्ट
Mau News - मऊ जिले में हनुमान जयंती और डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के चलते सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने रूटमार्च करके स्थिति का जायजा लिया और सभी क्षेत्राधिकारियों को अपराधियों...

मऊ। जिले में हनुमान जयंती, डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा के बाबत पुलिस अधीक्षक इलामारन ने रूटमार्च करके जायजा लिया। साथ ही साथ सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश भी जारी किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन शुक्रवार शाम को नगर क्षेत्र के भीटी, तमसा नदी पुल, सदर चौक, रौजा बाजार, सिंधी कालोनी, मिर्जाहादीपुरा, भीटी, मुंशीपुरा, निजामुद्दीनपुरा समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूटमार्च करके जायजा लिया। उधर, अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त दिशा-निर्देश जारी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।